अटल बिहारी वाजपेयी बैडमिंटन कोर्ट का किया लोकार्पण
लखनऊ, 07 नवम्बर, 2019: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेहत के लिए जरूरी है कि योग और खेल को अपनी जिंदगी का एक प्रमुख कार्य के रूप में अपना लिया जाय। उन्होंने खुद भी विधायक नीरज बोरा के साथ बैडमिंटन खेलकर सभी को फिट इंडिया के प्रति प्रोत्साहित किया।
उपेन्द्र तिवारी ने बुधवार को कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है। इसके साथ ही हमेशा फिट बने रहने के लिए यह भी जरूरी है कि खेल और योग को व्यक्ति हमेशा के लिए अपना ले। यदि रोगग्रस्त होने से पूर्व ही योग और किसी एक खेल को व्यक्ति अपने जीवन में अपना ले तो मानसिक अवसाद का शिकार नहीं हो सकता। इसके साथ ही वह कभी बीमार भी नहीं होगा। इससे लोगों को डाक्टरों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।