जिला फुटबॉल लीग: 2022
लखनऊ के जिला फुटबॉल लीग मुकाबले के पहले मैच में मिलनी क्लब ने लखनऊ ब्वॉयज (LPS) को (3–0) से हराया। बता दें कि मिलनी क्लब की ओर से रितेश ने 14 वे मिनट, अमन यादव ने 41 वे मिनट, यश ने 56 वे मिनट में गोल किया।
इसी तरह दूसरे मैच के मुकाबले में 11 स्टार क्लब ने युवा क्लब को (3–1) से हराया। इसमें 11 स्टार क्लब की ओर से अतुल ने 13 वे मिनट में, आकाश कश्यप ने 23 वे मिनट, करन ने 51 वे मिनट में गोल किया और युवा क्लब की ओर से अनुज ने 50 वे मिनट में गोल किया।
जानकारी के लिए बता दें कि युवा क्लब की टीम ग्रे जर्सी में है और 11 स्टार क्लब की टीम व्हाइट ओर रेड जर्सी में है।