विद्यांत में विजय दिवस पर कार्यक्रम
लखनऊ. विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज ने कल कारगिल विजय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ धर्म कौर ने किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वालों का स्मरण करना प्रेरणादायक होता है. हम सभी को सदैव राष्ट्र हित के प्रति समर्पित रहना चाहिए.
कामर्स के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव शुक्ला ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी.भारत ने दुर्गम पहाडियों पर विजय पताका फहराई थी. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब राष्ट्र का सवाल आता है तो हम एक होते हैं। अपने जवानों से प्रेरणा
लेनी चाहिए जिन्होंने युद्ध में बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ध्रुव त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में डॉ बर्जेश श्रीवास्तव,डॉ विजय कुमार डॉ डी के श्रीवास्तव, डॉ ध्रुव त्रिपाठी, डॉ अमित वर्धन, डॉ ममता भटनागर, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ संजय यादव, डॉ शहादत हुसैन, डॉ उषा, डॉ दिनेश मौर्य डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ जितेंद्र पाल,डॉ ऋषभ सहित बड़ी संख्या में छात्रों और कार्यालय के कर्मचारियों ने सहभागिता की.