भोजपुरी कलाकार खेसारीलाल यादव का सावन के अंतिम दिनों में एक गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में वह भोले बाबा से कहते नजर आ रहे हैं कि “जोड़ी बना दी मजनू लैला के”। गाने में भक्ति और रोमांस का संगम नजर आ रहा है। गाने में म्यूजिक वीडियो में वह भगवान शिव के दरबार में पूजा करते नजर आ रहे हैं, जो मनोरम दृश्य है। इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है ।
लिंक : https://youtu.be/3TFzX8yVKK8
इस गाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह गाना बेहद मजेदार है। गाने में भावनात्मक टच है। गाने में संगीत भी सुरीले हैं। मुझे यह गाना करने में बेहद अच्छा लगा।
आपको बताया दें कि गाने को खेसारीलाल यादव ने भोजपुरी म्यूजिक की प्रतिभाशाली सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। गाने के म्यूजिक वीडियो में खेसारीलाल के साथ निशा पांडेय नजर आ रही हैं। गीतकार भागीरथ पाठक हैं। संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर नयन मौर्या हैं।