नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2018: बाबा का ढोंग रच कर लोगों अपने चक्रव्यूह में फंसाने वाले दाती महाराज का अब खेल ख़त्म होने की कगार पर है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने स्वयंभू प्रवचनकर्ता दाती महाराज के खिलाफ अपने आश्रम में रहने वाले के साथ कथित रूप से बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। दाती महाराज का दक्षिण दिल्ली में एक मंदिर है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही थी। दक्षिण दिल्ली में फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में एक शिष्या की शिकायत पर दाती महाराज, उनके तीन भाइयों और एक महिला के खिलाफ कथित रूप से बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज किया गया।
दिल्ली और राजस्थान में अपने आश्रम में शिष्या के साथ बलात्कार के आरोपी दाती महाराज से पुलिस ने 22 जून को पूछताछ की थी। आरोपी का दावा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।