4 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे प्याज के दाम
नई दिल्ली, 21 सितम्बर 2019: एक बार फिर प्याज लोगों को रुला रहा है। बता दे कि प्याज के दाम को काबू में रखने के लिए सरकार की ओर से इस जून से ही किए जा रहे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं, क्योंकि अब प्याज ने देश के आम लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 50 रूपए प्रति किलो हो गया है जो कि 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। वही एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज 50 रूपए प्रति किलो बिकने लगा है। मीडिया खबरों के अनुसार प्याज कारोबारियों ने बताया कि देश में प्याज का स्टॉक काफी कम है जिसके कारण मंडियों में आवक कम हो रही है। खपत के मुकाबले आवक कम होने से प्याज की कीमत बढ़ गई है।