दोस्तों मार्केट में इस समय नकली मिठाइयों का बहुत चलन है जो आपके स्वास्थ के लिए बेहद खतरनाक है इससे बचने के लिए आप अपने घर पर बगैर मिलावट के असली मिठाई तैयार कर सकते है जो आपके परिवार के लिए बेहद स्वास्थवर्धक रहेगी और काम खर्च में भी बहुत आसानी से तैयार हो जाएगी। तो आइयें जानते है एक नयी मेथी रेसिपी बनने का तरीका………।
तीज के त्योहार ‘रक्षाबंधन’ पर अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की मांग रहती है वो है घेवर, वैसे तो सभी घरों में घेवर बाजार से खरीदकर ही लाया जाता है। आप बाजार से लाने के बजाय इस तीज पर घेवर घर में ही बनाएं। आपको बता दें कि घेवर आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं घेवर बनाने की विधि..!
सामग्री:
मैदा – 2 कप
घी – 2 चमम्च
शक्कर – 3 कप
थोडा-सा इलायची पाउडर
थोडा सा केसर
4 इंच की स्टील की रिंग
तलने के लिए घी
ड्रायफ्रूट्स- सजावट के लिए
- विधि:
मैदा में घी, पानी व केसर मिलाकर पतला घोल बना लें, एक कडाही में घी गर्म करें। इसमें स्टील का रिंग रखें, अब रिंग के अंदर धीरे-धीरे मैदा का तैयार घोल डालें।
- घोल को रिंग के अंदर तब तक डालते रहें, जब तक कि उसकी मोटाई आधा इंच न हो जाए। फिर इसे तेज आंच पर गुलाबी होने तक तलें। अब इसे रिंग सहित बाहर निकालें।
- एक तार की चाशनी बनाएं, इसे घेवर के ऊपर डालें और ड्रायफ्रूट्स से सजाकर सर्व करें। अगर आप चाहें तो घेवर के ऊपर मावा लगाकर मावे वाला घेवर भी बना सकती हैं।
- इसके लिए आपको दूध से मावा तैयार करना होगा और घेवर पर ड्रायफ्रूट्स लगाने से पहले मावा लगाना होगा।