लखनऊ। लालकुआं प्रतिभा प्रेस के पास नाले में इस समय भीषण गंदगी है नाला चोक होने की वजह से शाम के समय बदबू और मच्छरों की वजह से लोगो का जीना मुश्किल हो गया है दो सभासदो के सीमा विवाद के चलते नाले की सफाई समय समय पर नहीं हो पाती जिससे समस्या बढ़ जाती है, यहाँ के निवासी मोंटी ने बताया की सभासद अमित सोनकर ने एक बार सफाई करवाई भी लेकिन कुछ दिन बाद हालत फिर वैसे हो गए। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से अपील की, कि कृपया इस समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाले जिससे यहाँ के निवासियों को राहत की साँस ले सकें।