मैच फिक्सिंग का भी संदेह
कोलकाता, 09 मार्च। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के वकील ने एक गंभीर आरोप लगाया है। जहां के वकील जाकिर हुसैन ने दावा किया है कि शमी का एक पाकिस्तानी महिला और अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकिट चलाने वाले लोगों से संबंध हैं। हुसैन ने पति-पत्नी के बीच विवाद में एक पाकिस्तानी महिला का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया, ‘शमी का एक पाक महिला से संबंध हैं। उन्होंने उस महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है और इसी कारण हसीन जहां को सार्वजनिक मंच पर अपनी बात रखनी पड़ी। साथ ही कहा कि कोई महिला बिना किसी कारण अपने रिश्ते नहीं तोड़ना चाहती है। हसीन को भी यह मामला उठाना पड़ा क्योंकि शमी अगले सप्ताह उस पाक लड़की से शादी करना चाहते थे।’ हुसैन ने साथ ही कहा कि शमी के अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकिट चलाने वाले लोगों से भी रिश्ते हो सकते हैं।
हाल ही में मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में जाकर शमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हुसैन ने आगे बताया कि मैनचेस्टर में शमी की दो लोगों ने इस पाक महिला से मुलाकात हुई थी।
हुसैन ने दावा किया, ‘मुझे लगता है कि यहां कुछ मैच फिक्सिंग से जुड़े रैकिट भी हो सकते हैं। ये दोनों शख्स इंटरनैशनल सेक्स रैकिट से जुड़े हैं।’ हुसैन ने दावा किया कि पाक महिला ने शमी को पैसे दिए थे। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। आखिर शमी ने क्यों दुबई में यह पैसे लिए। बार्ड को पता करना चाहिए कि दुबई में शमी के कमरे में कौन आया था।’