उत्तर प्रदेश राज्य शतरंज चैंपियनशिप 2025
सीतापुर: सीतापुर के स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल, में खेली जा रही यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप की अंडर 7 ओपन और अंडर 9 गर्ल्स कैटेगरी का उद्घाटन डीपीएस सीतापुर के प्रधानाचार्य आर. के. सिंह द्वारा बोर्ड पर पहली चाल चलकर किया गया।
अंडर 7 ओपन कैटेगरी में शीर्ष वरीयता प्राप्त एकमात्र अन्तराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी, गाज़ियाबाद के चित्रांश मल्होत्रा (रेटिंग 1488), ने तीसरे चक्र में गोरखपुर के कुशाग्र अग्रवाल को अंत खेल में पराजित कर पूरा अंक हासिल किया। वहीं, दूसरे बोर्ड पर आगरा की ओमायरा त्रिवेदी ने गौतम बुध नगर के अयांश को पराजित किया। तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद चित्रांश मल्होत्रा, विहान वाधवा, ओमायरा त्रिवेदी और रियांश सागर ने अपने-अपने सभी मैच जीतकर 3-3 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर चल रहे हैं।
अंडर 9 गर्ल्स कैटेगरी में तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद प्रयागराज की अनुप्रिया यादव (रेटिंग 1555) और संस्कृति यादव (रेटिंग 1549) 3-3 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए हैं।
अंडर 11 ओपन कैटेगरी के चौथे चक्र में पहले बोर्ड पर लखनऊ के अनय अग्रवाल (रेटिंग 1519) और मथुरा के पर्व चौधरी (रेटिंग 1555) ने शुरू से ही मोहरों को लड़ते हुए रुक प्लस अपोजिट कलर बिशप एंडिंग में कोई नतीजा न निकलता देख मात्र 34 चालों में बाजी ड्रॉ कर अंक बाँट लिया। चौथे चक्र की समाप्ति के बाद अर्नित गुप्ता 4 अंकों के साथ एकल बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि अनय अग्रवाल, पर्व चौधरी, शिवाय सिंह और स्वर श्रीवास्तव 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।