लखनऊ, 09 सितम्बर 2019: लायंस क्लब स्वास्थ व स्वच्छता पर अपनी समाजसेवा को गति देगा। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। लायंस इंटरनेशल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ मनोज रुहेला कहा कि निःस्वर्थ समाजसेवा उनके क्लब के मकसद है।


पहले भी लायंस क्लब मिजिल्स व रूबेला वैक्सिनेशन राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत सरकार का सहयोगी था। इसे पूरे देश में चलाया गया था। इसके अलावा अन्धता निवारण,कुपोषित निर्धनों को पोषक खाद्यपदार्थ, दिव्यांगों को उपकरण,पर्यावरण आदि विषयों पर अभियान चलाया जाएगा।
यह जानकारी लायंस इंटरनेशनल के मीडिया प्रभारी डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने दी।