लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024 का चौक स्टेडियम से सीधा हाल
लखनऊ 30 जुलाई : चौक स्टेडियम में चल रही लखनऊ फुटबॉल लीग के पहले मैच में लखनऊ सिटी क्लब ने डिवाइन क्लब को (3–0) से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। बता दें कि लखनऊ सिटी क्लब की ओर से प्रभात ने 10 वें मिनट, अली हैदर ने 17 वें मिनट व प्रशांत 39 मिनट में गोल किया।
इसके अलावा एक दूसरे मैच में एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाइटेड क्लब ने लखनऊ चीफ़ क्लब को (5–0) से हराया। एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाइटेड क्लब कि से आसिफ़ 18 मिनट, आतिफ 19,50 मिनट, कृष्णा 22,45 मिनट में गोल किया।
नोट : स्काई ब्लू जर्सी में एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाइटेड क्लब कि टीम है और काली जर्सी में लखनऊ चीफ़ क्लब की टीम हैं।
ब्लाइंड फुटबाल प्रशिक्षण शिविर 29 से 31 जुलाई तक चौक स्टेडियम लखनऊ में
लखनऊ 30 जुलाई : उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल संघ और मोबिलिटी इण्डिया फाउंडेशन संस्था के संयुक्त माध्यम से 3 दिवसीय ब्लाइंड फुटबॉल कैम्प 29, जुलाई से चौक स्टेडियम लखनऊ में चलाया जा रहा है। इस कैम्प में प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए 20 -25 वर्ष की आयु वाले दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को पंजीकृत किया गया है। यह कैंप मध्य प्रदेश से बुलाए गए संदीप मंडल फुटबॉल कोच की देखरेख में चलाया जा रहा है और अब तक 16 खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए चुने गए हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबाल संघ के अध्यक्ष दिवाकर राय ,उपाध्यक्ष इंजीनियर डी पी सिंह, श्रवण कुमार यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संघ के प्रदेश कऑर्डिनेटर नफीस सर, रिहाब सोसाइटी फॉर विजुअली इंपेयर्ड की सीईओ सुश्री श्रद्धा श्रीवास्तव तथा संघ के सचिव डॉक्टर ए वाहिद सिद्दीकी भी मौजूद रहे।
डॉ सिद्दीकी के अनुसार इस कैंप का समापन 31 जुलाई 2024 को चौक स्टेडियम में किया जाएगा।