लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024 का चौक स्टेडियम में आँखों देखा हाल
लखनऊ, 24 जुलाई : लखनऊ फुटबॉल लीग के पहले मुकाबले में लखनऊ फुटबॉल क्लब अलीगंज ने कॉल्विन क्लब को (2–0) से हरा कर जीत अपने नाम दर्ज की। लखनऊ फुटबॉल क्लब अलीगंज की ओर से शाहान बेग ने 19 मिनट और आरव ने 42 मिनट में गोल किया।
इसी तरह दूसरे मैच में एक्स स्टूडेंट्स मेन्स यूनाइटेड क्लब ने एल डी ए क्लब (बी) को (5–0) से हराया। एक्स स्टूडेंट्स मेन्स यूनाइटेड क्लब की ओर से तारिक के 25,49 वें मिनट एवं साजन ने 38 वें मिनट, अनस 40 वें मिनट तथा आसिफ़ ने 57 वें मिनट में गोल किया।
नोट : पीली जर्सी में एल डी ए क्लब (बी) कि टीम है और स्काई ब्लू जर्सी में एक्स स्टूडेंट्स मेन्स यूनाइटेड क्लब है।
कल के मैच :
दिनांक – 25 जुलाई को पहला मैच पुलिस न्यू ब्वॉयज क्लब और सहारा क्लब जूनियर के बीच सायं 3:00 से खेला जाएगा तथा दूसरा मैच एक्स स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स कॉलेज क्लब और आर ए ब्वॉयज क्लब के बीच सायं 4:30 बजे से खेला जाएगा।