यूपी में लखनऊ पुलिस की संवेदनशीलता का परिचय उस समय देखने को मिला जब एक दिन से फंसे एक पेड़ में कौव्वे को उसने बचाकर उसे खुले आसमान में आज़ाद किया। लोगों ने इस काम की यूपी पुलिस की खुले मन से सराहना की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है।
बता दें कि लखनऊ पुलिस की सराहनीय पहल पर एक पेड़ पर 24 घंटे से फँसे कौव्वे को पुलिस ने हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता से बचाया। बताया जाता है कि कौआ क़रीब 24 घंटे से ज़्यादा समय से इस पेड़ पर फँसा हुआ था।
1 Comment
Fantastic website. A lot of helpful info here. I am sending it to a few buddies ans additionally sharing in delicious. And naturally, thanks for your sweat!