पावर ऑफिसर एसोसिएशन प्रांतीय कार्य समिति में सर्वसम्मत से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम सहित लेसा लखनऊ व पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय के चुने गए पदाधिकारी, राज कपूर मध्यांचल के सचिव विनय कुमार कॉरपोरेशन मुख्यालय संगठन सचिव
लखनऊ, 16 जून: उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यसमित्त की एक बैठक फील्ड हॉस्टल कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया की संगठन मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में जल्द ही अपना क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी बिजली कंपनियों में जो भी दलित अभियंता लंबे समय से निलंबित चल रहे हैं और उनके द्वारा अपने ऊपर लगे सभी आरोपी के जवाब दाखिल किए जा चुके हैं ।
उन्हें अभिलंब बहाल किया जाए संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी ने सर्व समस्या यह भी निर्णय लिया है की वर्तमान में भीषण गर्मी में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली मिले इसके लिए भी अपना सत प्रतिशत योगदान देना है। आज की प्रांतीय बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि कुछ दलित अभियंताओं का आगे उच्च पदों पर पदोन्नति न होने पाए उनकी रिपोर्ट को जानबूझकर कमतर आकी जा रही है। इस पर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन दे ध्यान।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने सर्वसम्मत से आज मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लेसा में संगठन को मजबूत करने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में कार्यरत अधीक्षण अभियंता बाराबंकी श्री मनोज सोनकर को मध्यांचल निगम का क्षेत्रीय अध्यक्ष चुना गया है और साथ ही राज कपूर अधिशासी अभियंता को मध्यांचल का सचिव चुना गया है रमन बासु मित्रा अधिशासी अभियंता को लेसा इकाई का अध्यक्ष चुना गया भजनलाल अधिशासी अभियंता को लेसा का उपाध्यक्ष चुना गया अजय कुमार अधिशासी अभियंता को लेसा का सचिव चुना गया है विनय कुमार सहायक अभियंता को लेसा का संगठन सचिव चुना गया है। विनय कुमार स्पोर्ट ऑफिसर पावर कॉरपोरेशन को पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय इकाई का संगठन सचिव चुना गया कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सभी पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष के बी राम कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी सिंह पीएम प्रभाकर महासचिव अनिल कुमार सचिन आरपी केन अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार संगठन सचिव हरिश्चंद्र वर्मा बिंदा प्रसाद ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा संगठन को पूरी उम्मीद है सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन को शीर्ष स्तर पर ले जाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे और जल्द ही मध्यांचल में होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्य भूमिका निभाएंगे।