मुंबई, 26 सितम्बर 2018: फिल्म के बहाने अक्षय कुमार इस बार मंगल गृह की सैर करेंगे! वे जल्द ही एक नयी फिल्म करने जा रहे है जिसमें वह अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे। बता दें कि अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड निर्देशक आर बाल्की फिल्म ‘पैडमैन’ के बाद अपनी अगली फिल्म अक्षय कुमार को लेकर बनाने जा रहे हैं। ‘पैडमैन’ में भी अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी थी। आर बाल्की की यह फिल्म अंतरिक्ष यात्री पर आधारित होगी। बाल्की ने इसके लिये वायाकॉम 18 से हाथ मिलाया है।
कहा जा रहा है कि फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन और निमृत कौर काम करती नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी मंगल ग्रह पर कुछ चुनदा एस्ट्रॉनॉट्स को भेजे जाने के मिशन पर आधारित होगी। आर बाल्की फिल्म से निर्माता के तौर पर जुड़ेंगे और ‘पैडमैन’ में उनके सहायक रहे जगन शक्ति इसे डायरेक्ट करेंगे। जल्द ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।