पटना, 08 जून। निर्देशक अभिषेक कुमार ने आज पटना में ‘जग जननी’ प्रोजेक्ट को परिचय कराते हुए इसे एसिड और रेप विक्टिम व महिला उत्थान को समर्पित बताया। उन्होंने आज पटना के होटल पनाश में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आधी आबादी के बिना इस धरा की कल्पना भी नहीं कि जा सकती है। वो सिर्फ स्त्री शरीर नहीं, बल्कि एक प्रेरणा, प्रेम, विश्वास, ममता के अलावा शक्ति भी है। मगर हमारे समाज में आज कई ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है, जो महिलाओं के प्रति हिंसा के रूप में सामने है। तभी तो एसिड अटैक, रेप, डोमेस्टिक वायलेंस, विडो जैसी समस्या आये दिन आज भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में इन महिलाओं को सबसे ज्यादा मोरल सपोर्ट की जरूरत होती है, ताकि वे अंदर से न टूटे। इसके अलावा आज सिंगल मदर की परेशानियों को भी कोई नहीं समझता।
कई टीवी सीरीयल्स में निर्देशन कर चुके अभिषेक कुमार ने कहा कि इन्हीं महिलाओं को सपोर्ट करने के लिए ‘जग जननी’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के पीछे का मुख्य उद्देश्य है समाज की वैसी महिलाओं को एक प्लेटफॉर्म देना है, जो किसी ना किसी तरह की प्रताड़ना की शिकार है। उन महिलाओं में एसिड अटैक, रेप, घरेलू हिंसा आदि की शिकार महिलाओं को एक मौका देगी रैंप वाक कर अपने सपनों को जीने का। इसके साथ साथ फिल्म प्रोडक्शन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, फैशन डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्टि एवं उनके रुचि के अनुसार एक व्यवसाय से जोड़ना और समाज के मुख्यधारा में ख़ुद की नई पहचान क़याम करने में मदद करना है।
उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे। इस कार्यक्रम में वैसी महिलाओं के लिए भी अलग से कुछ कार्यक्रम होंगे, जो किसी भी जिम्मेदारी के कारण अपने सपनों को नहीं पूरा कर पाई, उन्हें उनकी प्रतिभा को निखारने का भी मौक़ा दिया जाएगा । हमारे ग्रामीण क्षेत्र में या निम्न एवं मध्य वर्ग़िय परिवार में महिलाओं के पास बहुत प्रतिभा होती है, लेकिन कम उम्र में शादी या फिर मार्गदर्शन के अभाव में वो अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पाती। इस कार्यक्रम में हम उन महिलाओं को भी ग्रामीण क्षेत्र से लेकर समाज के अंदर घरों में छुपी हुई प्रतिभा को एक नए एवं प्रोफेशनल तरीके से प्रशिक्षित करके उन्हें नयी दिशा प्रदान करेंगे। संवाददाता सम्मेलन को बॉलीवुड डायरेक्टर अभिषेक कुमार के अलावा, प्रो. कृष्णा सगुन और चिन्मय प्रिया आदि लोग उपस्थित रहे।