नई दिल्ली, 01 नवंबर 2018: एफटीआईआई के अध्यक्ष फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अचानक से एक अहम् फैसले कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। श्री खेर ने कहा है कि टीवी शो को लेकर अगले तीन वर्षों में लंबे समय तक उन्हें अमेरिका में रहना पड़ेगा।
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के कारण वह 2018 और 2019 के बीच तकरीबन नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे और फिर तीन साल से ज्यादा समय तक एनबीसी के धारावाहिक न्यू एम्र्सटडम के लिए उन्हें इतना ही समय वहां रहना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्री राठौड़ ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जिस पर 30 अक्टूबर की तारीख पड़ी है। राठौड़ ने प्रतिष्ठित संस्थान में सेवाएं देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।