मुंबई, 02 अक्टूबर 2018: बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बारे खबर है की वह अब फिल्म निर्माता बनने जा रही हैं। बता दें की इससे पहले बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, प्रीति जिंटा और दीया मिर्जा ने बतौर निर्माता फिल्में बनायी हैं और अब दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रही हैं।
मीडिया ख़बरों के अनुसार दीपिका काफी समय से इस बारे में सोच रही थीं और फिर तैयारी शुरू की। अगले साल फरवरी में उनका प्रोडक्शन हाउस सेटअप होगा और उसी के साथ उनकी पहली प्रोड्यूस फिल्म का ऐलान भी किया जाएगा। उनकी पहली फिल्म की तैयारी भी हो गई है। मेघना गुलार इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे।
यह महिला प्रधान फिल्म होगी और दीपिका भी इसमें काम करने का मन बना चुकी हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की कहानी है। उसके चेहरे पर तेजाब फेंका गया था लेकिन उसने संघर्ष किया, उसकी नौ सर्जरी हुई और बाद में वह लोगों के लिए मिसाल बनीं।