अनिल काबरा की रवि किशन स्टारर फिल्म ‘सबसे बड़ा चैंपियन’ जनवरी में होगी रिलीज
पटना, 22 सितम्बर 2018: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में यशराज बैनर की पहचान रखने वाली इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है।
सरकार राज और मैं सेहरा बांध के आउंगा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकी इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड अब सुपर स्टार रवि किशन के साथ एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म ‘सबसे बड़ा चैंपियन’ लेकर आ रही है, जो परिवार में बाप – बेटे के संबंधों पर आधारित फिल्म है। इसकी जानकारी खुद इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड के अनिल काबरा ने दी है, जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं।
उन्होंने इस फिल्म को लेकर दावा किया कि रवि किशन बहुत दिनों बाद पहली बार अपने पुराने रंग में नजर आयेंगे। इसमें उनका किरदार साउथ और बॉलीवुड के फिल्मों को टक्कर देती नजर आयेगी। फिल्म की निर्माता रेणुका सिंह भी हैं।