मुंबई,13 अगस्त 2018: इन दिनों फिटनेस चैलेंज काफी ट्रेंड कर रहा है। इस चैलेंज को आम जनता से लेकर स्टार्स तक पूरा कर रहे है। उनके फिटनेस चैलेंज ‘हम फिट तो इंडिया फिट के हैशटैग के साथ हजारों लोगों ने अपनी फिटनेस का नमूना पेश किया।
अब भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ ने भी इस चैलेंज को पूरा किया है। निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल में तैराकी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में निरहुआ कहते हैं, “पता है ये वीडियो थोड़ा देरी से बना रहा हूं, लेकिन मैंने चैलेंज ले लिया है, हम फिट तो इंडिया फिट।”
निरहुआ ने यह वीडियो करीब आठ घंटे पहले शेयर किया है। इसे अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि बीते रोज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी ‘हम फिट तो इंडिया फिट चैलेंज को पूरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। सलमान ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का दिया चैलेंज पूरा किया था।