एक घंटे तक माल के शोरूम में फंसी रही सनी लियोन
मुंबई, 31 अगस्त 2018: मुंबई में सनी लियोन के लिए बेकाबू हुए फैंस ने एक बार फिर बॉलीवुड हॉट गर्ल को परेशानी में डाल दिया, मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें एक घंटा माल के शोरूम में बंद रहना पड़ा। बाद में पुलिस की सहायता से उन्हें बहार निकला गया।
बता दें कि मुंबई के एक मॉल में क्लोथिंग ब्रांड के स्टोर को लांच करने पहुंची सनी लियोन को वहां की भारी फैंस की भीड़ ने घेर लिया। भीड़ को हटाने के लिए स्टोर के मैनेजर और मालिक और डिजाइनर रियाज गांधी ने सुरक्षा के लिए जल्दबाजी में सुरक्षा के लिहाज से स्टोर के अंदर ही बंद कर दिया। यह शोरूम लगभग 1 घंटे तक बंद रहा, क्योंकि शोरूम को बंद करते समय सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा गया और बाद में सुरक्षा के साथ सनी लियोन और उनके पति डेनियल में इलेक्ट्रिसिटी माल से बाहर निकाला गया माल का शटर खुलते ही वे तुरंत बाहर गाड़ी से निकले।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब सनी लियोन के बेकाबू हुए फैंस की वजह से वह परेशानी में फंसी हो, इससे पहले भी कई बार वह दूसरे शहरों में फैंस की भीड़ से वह इस तरह की परेशानी का सामना कर चुकी हैं।