मुंबई, 11 जुलाई 2018: बॉलीवुड इड्रंस्टी में सालों से कई फिल्में बन रही है और बॉक्स ऑफिस पर खानों ने पहले से ही अपना बोलबाला रखा हुआ है। वहीं 2018 का आधा साल बीत चुका है और ये साल बॉलीवुड के लिए अब तक तो अच्छा रहा है,लेकिन आने वाले 6 महीने इस साल के लिए और भी धमाकेदार साबित होने वाला है।
जुलाई से दिसंबर के बीच लगभग 25- 30 बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनका कुल बजट 1000 करोड़ से भी ऊपर का है।अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी क्या छाप छोड़ती है। आईये आपकों बताते है कि इस साल कि आने वाली ये फिल्म कौन –कौन सी है। धड़क- श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की यह डेब्यू फिल्म मराठी फिल्म सैरात की रीमेक है। फिल्म 60-70 करोड़ की कमाई कर सकती है।