हिण्डनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट पर बोलीं :सरकार चुप है जबकि देश के करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई उससे जुड़ी हुई है, केंद्र सरकार द्वारा मुग़ल गार्डन का बदलकर अमृत उद्यान रखने कहा नाम बदलने से कुछ नहीं होगा
बीएसपी प्रमुख मायावती ने भाजपा को कोसते हुए कहा कि राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुग़ल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश व यहाँ के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलन्त समस्यायें दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में सूबे में चार बार सत्तासीन हो चुकी बहुजन समाज पार्टी का जनाधार दिनों दिन सिमटता जा रहा है। वहीं पार्टी में खोया जनाधार हासिल करने की गजब की छटपटाहट है। इसके लिए नयी सोशल इंजीनियरिंग को धार देने की कोशिश करने जा रही है। इसमें दलितों के साथ पिछड़ी जातियों एवं पसमंदा मुस्लिम समाज को एकजुट करने की कवायद चल रही है। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा किये जा रहे मण्डलीय सम्मेलनों का समापन कल लखनऊ में किया जा रहा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन न करने का ऐलान तो किया है। इसके साथ ही भाजपा व अन्य राजनैतिक पार्टी पर हमलावर भी हुयी है। इसके पीछे उन्होंने अन्य दलों का वोट बसपा में ट्रांसफर न होने की बात कही। साथ ही नयी सोशल इंजीनियरिंग को इजात कर उसे धार देने की कोशिश की जा रही है। इसमें दलित वोट बैंक के साथ ही पिछड़ी जातियों एवं पसमंदा मुस्लिम समाज को जोड़ने की कवायद चल रही है। इसीलिए बसपा ने पिछड़े समाज से वेद प्रकाश पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
नाम बदलने से ज्वलन्त समस्यायें दूर नहीं होंगी :
उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट से कहा कि ताज़ा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुग़ल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश व यहाँ के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलन्त समस्यायें दूर हो जाएंगी। वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी।
जबरदस्त महंगाई गरीबी व बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा :
उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट से कहा कि कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि के तनावपूर्ण जीवन से त्रस्त है, जिनके निदान पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय धर्मान्तरण, नामान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों आदि के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित प्रयास किया जा रहा है।
अदाणी उद्योग ग्रुप पर किया तीखा हमला :
उन्होंने कहा कि देश में पिछले दो दिनों से गणतंत्र दिवस से ज्यादा प्रमुख अदाणी उद्योग ग्रुप के सम्बंध में अमेरिकी फर्म हिण्डनबर्ग की आई निगेटिव रिपोर्ट व उसका शेयर बाजार पर व्यापक बुरा प्रभाव आदि काफी चर्चाओं में है। उन्होंने कहा कि सरकार चुप है जबकि देश के करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई उससे जुड़ी हुई है।