लखनऊ, 16 अक्टूबर 2019: बाबू के.डी.सिंह स्टेडियम के बहुदेशीय हाल में पत्रकार फिटनेस चैलेंज कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को सुबह 8 से 9 बजे कुंग फू इंडिया के तत्वावधान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकारों के भाग लेने की उम्मीद हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा पत्रकारों को उनकी उम्र के मुताबिक आधे घंटे की एक्सर्साइज़ का अभ्यास करवाया जाएगा। जिससे आप स्वस्थ रहेंगे। स्वस्थ भारत, समर्थ भारत और अनुशासित भारत के संकल्प को पूरा कर सकेंगे।