उफनती लहरों के बीच अपनी जान को जोखिम मे डालते हुए एनडीआरएफ के जवानो ने अपनी मोटर बोट से पानी की तेज धारा को चीरते हुए पेड़ों पर आश्रय लिए छ: लोगो को सकुशल उतारा तथा उनका स्वास्थ का परीक्षण किया ओर नजदीकी राहत शिविर में पहुंचाया

आज बहराइच जिले में राहत ओर बचाव कार्य मे तैनात 11 एनडीआरएफ की 30 सदस्य टीम को सुचना मिली की जिला बहराइच की तहसील नानपारा के गाओं गोपीआ, मिहीपुरवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ने के कारण कुछ लोग अपने जीवन की रक्षा के लिए पेड़ों पर चढ़ गए है जिनका बच पाना बहुत मुश्किल है ।वहां पर आर. आर. सी. लखनऊ की 3 टीमें पहले से ही मौजूद थी। सूचना मिलते ही 11 एनडीआरएफ टीम
इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व मे अपने साजो समान के साथ रवाना हो गई, उफनती लहरों के बीच अपनी जान को जोखिम मे डालते हुए एनडीआरएफ के जवानो ने अपनी मोटर बोट से पानी की तेज धारा को चीरते हुए पेड़ों पर आश्रय लिए छ: लोगो को सकुशल उतारा तथा उनका स्वास्थ का परीक्षण किया ओर नजदीकी राहत शिविर में पहुंचाया।

एनडीआरएफ की इस त्वरित कार्यवाही व लोगों के जीवन कीरक्षा और राहत सामग्री बटवाने में जिला प्रशाशन की सहायता के लिए जिलाधिकारी बहराइच ने टीम के रेस्कुएर्स के कार्य की सराहना की तथा गाओं के लोग भी अब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।