टीवी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में नये साल की विशेष कहानियां दर्शकों को रोमांचित करेंगी। एण्डटीवी के हप्पू की उलटन पलटन की आगामी कहानी के बारे में योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, “नये साल पर कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) इस सपने के साथ जागती हैं कि उनका प्यारा घर चूर-चूर होकर मिट्टी में मिल गया है। वह चौंक जाती हैं और इस सपने के बारे में अपने बेटे हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) को बताती हैं। हप्पू भी चौंक जाता जब अम्मा उसे यह बताती हैं कि उनका घर कई साल पहले अवैध तरीके से बनाया गया था। इसके बाद वह खुलासा करती हैं कि उनके स्वर्गीय पति ने इस महत्वपूर्ण संपत्ति के दस्तावेज एक पुराने फोटोग्राफ के पीछे छुपा दिये थे।”
हर सुबह अंगूरी का चेहरा देखने से उसका दिन शानदार बीतता है :
‘भाबीजी घर पर हैं’ की आने वाली कहानी के बारे में आसिफ शेख, विभूति नारायण मिश्रा ने बताया, “कानपुर में जब नये साल का पहला सूर्योदय होता है, तब तिवारी (रोहिताश्व गौड़) सुबह की शुरूआत स्वाभाविक रूप से अपने अजीब अंदाज़ मे करता है। उसकी आँखें मजबूती से बंद हैं और वह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को बड़े प्यार से पुकारता है। वह कहता है कि हर सुबह अंगूरी का चेहरा देखने से उसका दिन शानदार बीतता है। लेकिन जैसे ही वह आँखें खोलता है, तब उसका फोन बजता है। फोन पर एक गुस्साया क्लाइंट उस पर नकारात्मक चेहरा देखने का आरोप लगाता है और कहता है कि इसीलिये उनकी डील खराब हुई है। तिवारी चौंक जाता है और उसे चिढ़ आती है। वह बिस्तर से लड़खड़ाकर गिर जाता है। “