लखनऊ। क्लब का मंडलीय शपथ ग्रहण समारोह रविवार आठ सितंबर को गोल्डन ब्लॉसम रिसोर्ट में होगा। इसमें लॉयन्स क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक जेपी सिंह मुख्य अतिथि होंगे। अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में नरेंद्र भण्डारी शपथ दिलाएंगे।
यह जानकारी क्लार्क अवध में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ मनोज रुहेला ने दी। लायंस क्लब के मीडिया प्रभारी डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद हेतु डॉ मनोज रुहेला के नाम का सर्वसम्मत्ति से अनुमोदन किया गया था।
लायंस संगठन की दृष्टि से डिस्ट्रिक्ट तीन सौ इक्कीस बी वन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सोलह जनपद शामिल है।