लक्ष्य ने भीम सम्मलेन में शामिल होने की लोगों से की अपील
कानपुर देहात, 02 दिसंबर, 2019: लक्ष्य टीम 8 दिसम्बर को कानपुर देहात के पुखरायां के गांव अल्लापुर में होने जा रहे भीम सम्मलेन को सफल बनाने के लिए गांव- गांव जागरूकता अभियान के तहत कानपुर देहात के पोस्ट पुखरायां के गांव अस्तिया का दौरा किया और बहुजन समाज के लोगो के साथ सामाजिक चर्चा की और भीम सम्मलेन में शामिल होने की अपील भी की।
लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व् यूथ कमांडर विनय प्रेम ने कहा कि बहुजन समाज के लोगों को अपने अधिकारों के लिए जागना होगा। जो लोग अपने अधिकारों के प्रति सतर्क होते है उनके अधिकारों का हनन नहीं होता है और वे विकास की ऊंचाइयों को छूते है और इसके विपरीत जो लोग अपने अधिकारों के प्रति सतर्क नहीं होते है उनके अधिकारों का हनन कदम कदम पर होता है और उनका जीवन शोषण से भरा होता है वे लोग असहाय जीवन जीने के लिए मजबूर होते है, इसका बहुत बड़ा उद्धारण बहुजन समाज है।
इस लक्ष्य टीम में लक्ष्य संघमित्रा गौतम,विपिन संखवार, उमा शंकर, विनय प्रेम, अंकुर गौतम व् मिलिंद कुमार शामिल रहे।