कई गणमान्य लोगों ने की राज्यपाल से मुलाकात
लखनऊ, 01 जनवरी 2020: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में बड़ी संख्या में लोगों भेंट कर नववर्ष की बधाईयाँ दी। राज्यपाल ने भी सभी का स्वागत किया तथा नववर्ष की बधाईयों का आदान-प्रदान किया। इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भेंट की तथा उन्हें व उनके परिजनों को नववर्ष की बधाई दी। राज्यपाल ने बधाई देने आये विद्यालयी बच्चों को स्कूल बैग उपहार स्वरूप भेंट किया।
राज्यपाल से भेंट कर बधाई देने वालों में उत्तर प्रदेश के मंत्रीगण सुरेश कुमार खन्ना, स्वाती सिंह, श्री लाखन राजपूत, ओपी निषाद, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, प्रमुख सचिव वित्त भुवनेश कुमार सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिवगण, लखनऊ के मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय, एकेटीयू प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक सहित छात्र-छात्रायें सम्मिलित थे। राज्यपाल ने बधाई देने आये विद्यालयी बच्चों को स्कूल बैग उपहार स्वरूप भेंट किया।
नववर्ष भेंट कार्यक्रम के पश्चात् विनोबा सेवा आश्रम के सहयोग से राजभवन में लघु वृतचित्र ‘एक छोटी सी जीत’ दिखाई गयी। यह फिल्म तम्बाकू का सेवन करने से होने वाले रोगों के विषय में थी। लघु वृतचित्र देखने के बाद राज्यपाल ने कहा कि लखनऊ को तम्बाकू मुक्त करने का सभी संकल्प लें। उन्होंने जनहित में लघु वृतचित्र को विद्यालयों में भी प्रसारित करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, विनोबा सेवा आश्रम के अध्यक्ष रमेश भइया, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव तथा विशेष सचिव डाॅक्टर अशोक चन्द्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।