बीबीएयू में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशन में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त प्रयास से देश में बढ़ते हुए साइबर क्राइम को रोकने के लिए व्याख्यान का आयोजित किया गया। प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होने कहा कि आजकल टास्क पूरा करने के नाम पर सबसे ज्यादा धोखा हो रहा है। पहले आपको टेलीग्राम ग्रुप के साथ जोड़ा जाएगा, आपको पैसा कमाने की वीडियो दिखाई जाएगी, जिसमें आपको टास्क पूरा करने के लिए कहा जाएगा। ठगी करने वाले द्वारा आपका यूजर आईडी पासवर्ड बनवाया जाएगा जोकि एक एक्सेस लिंक ही होता है। इससे बचने के लिए अनिधिकृत चैनल व टेलीग्राम से न जुड़े।मुख्य वक्ता के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसो.प्रो. डॉ. पवन कुमार चौरसिया ने कहा साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है, जो हमारे डिजिटल जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
उन्होने कहा कि आज के डिजिटल युग में हमारे पास ऑनलाइन डेटा, सोशल मीडिया, ईमेल और अन्य ऑनलाइन सेवाएं हैं लेकिन इन सेवाओं के साथ जोखिम भी है,जैसे कि साइबर हमले से डेटा चोरी और अन्य ऑनलाइन खतरे इन सब खतरों से बचने के लिए बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी को एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए। साथ ही नियमित रूप से पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए जिससे डेटा चोरी होने खतरा कम रहे।सुरक्षित वेबसाइटों पर ही व्यक्तिगत जानकारी साझा करें, सोशल मीडिया पर सावधानी से व्यवहार करें और व्यक्तिगत जानकारी किसी को न साझा नहीं करना चाहिए। जागरूकता ही साइबर फ्रॉड से बचा सकती है।
प्रो.आर.ए. खान, डॉ. अमित सिंह, डॉ.अभिषेक वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।