उत्तर प्रदेश विधानसभा के तिलक हाल में सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। कुल 402 विधायकों और तीन सांसदों ने मतदान किया। मतपेटियां सोमवार को ही हवाई जहाज से दिल्ली भेजी जाएंगी। 20 जुलाई को दिल्ली में ही वोटों की गिनती होगी।
ज्ञात हो कि यह देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए है। इस राष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों की तरफ से रामनाथ कोविंद मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया है। उप्र में मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग भी हुई। सपा के शिवपाल यादव ने पार्टी लाइन से हटकर रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान करने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि सपा के कई विधायकों ने कोविंद को वोट किया है।