लखनऊ 01 सितम्बर। एमेटी विश्वविद्यालय को दिल्ली पब्लिक स्कूल, एल्डिको के प्रागणं में आज एमेटी विश्वविद्यालय द्वारा सुन्दर भविष्य के निर्माण के लिए उचित कैरियर का चुनाव करने के संदर्भ में विश्वविद्यालय ने बच्चों के समक्ष सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जीवन में छात्र कक्षा 12 के बाद किस किस क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण कर उच्च आयामों को प्राप्त कर सकतें है समझाया जैसे: मासकामनीकेशन, बी. टेक, बायोटेक आदि।
बच्चों में कैरियर को लेकर कितनी जागरूकता व्याप्त है जानने के लिए प्रश्नों को भी पूछा तथा सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कैरियर से सम्बन्धित एमेटी विश्वविद्यालय में चलने वाले पाठ्यक्रमों पर आधारित फिल्म भी दिखलायी गयी। कार्यशाला सभी बच्चो ने इस अवसर पर बढचढ़ कर हिस्सा लिया।