बढ़ रही लोगों के दिलों की धड़कन : जारी हुए महाराजा अग्रसेन भवन, आगरा में खेली जा रही धनपत राय सचदेवा मेमोरियल ओपेन फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता के परिणाम
लखनऊ 6 अगस्त: महाराजा अग्रसेन भवन, आगरा में खेली जा रही धनपत राय सचदेवा मेमोरियल ओपेन फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में भारतीय खिलाडियों सहित कुल 6 देशों के 527 खिलाडी भाग ले रहे है जिसमे 438 अन्तराष्ट्रीय रेटेड खिलाडी जिसमे 2 इंटरनेशनल मास्टर, 1 फिडे मास्टर एवं 2 कैंडिडेट मास्टर 13 लाख से अधिक की पुरस्कार राशि के लिये बिसात पर जोर आजमाइश चल रही हैं । इस टूर्नामेंट में 23 खिलाडी 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं तो दूसरी तरफ 11 खिलाडी ऐसे हैं जिनकी उम्र 7 वर्ष से कम है।
पांचवे चक्र की समाप्ति के बाद अंक स्थिति इस प्रकार रही-
पहले बोर्ड पर गोयल दक्ष (दिल्ली) को सफ़ेद मोहरों के साथ खेल रहें श्रेयस सिंह (उत्तर प्रदेश) ने कैटलन ओपनिंग से 60 चालों में पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।
दुसरे बोर्ड पर आबिद अली (आगरा, उत्तर प्रदेश) को काले मोहरों के साथ खेल रहें राम विशाल परब (महराष्ट्र) ने विएना गेम फाल्कबीर ओपेनिन खेलकर 52 चालों में पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।
तीसरे बोर्ड पर शुभम कुमार (बिहार) को काले मोहरों के साथ खेल रहें अर्नव अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) ने क्लोज्ड सिसिलियन डिफेंस खेलकर 49 चालों में पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।
चोंथे बोर्ड पर अभिषेक टी० एम० (केरल) सफ़ेद मोहरों के साथ व ध्रुव सिंह बिष्ट (हरियाणा) काले मोहरों के साथ निम्ज़ोवित्च ओपनिंग खेलते हुए 68 चालों में ड्रा किया।
पांचवें चक्र की समाप्ति के पश्चात् राम विशाल परब (महराष्ट्र), प्रशान्थ जे० नाएक (कर्नाटक), श्रेयस सिंह (उत्तर प्रदेश), अर्नव अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) सभी 5-5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है।
टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य ऑर्बिटर आईए स्वप्निल बंसोड़, आईए कविता पटेल, आईए अनुपम भट्टाचार्य, एफए आनंद सिंह, एफए आदित्य द्विवेदी, एफए ललित कपूर, एसएनए राणा प्रताप सिंह, एसएनए अभिषेक सिंह, एसएनए एकता सिंह, एसएनए विश्वजीत विक्रम और आयोजक समिति के कैप्टन धवल सचदेवा, अनिल कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष, आगरा जिला शतरंज संघ), डॉ. मनीष कुमार, दीपक राठौर, पुलकित सचदेवा की देखरेख में किया गया।