शाहजहांपुर: सोमवार को गर्रा नदी नहाने के दौरान तीन बालक डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार की सुनकर वहां पर मौजूद लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक तीनों बालक डूब गए। फायर ब्रिगेड टीम समेत गोताखोरों ने तीनों बालकों की देर शाम तक तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वहीं, बच्चों की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम बुलवाई गई। है।
बता दें कि शहर के सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मामूड़ी निवासी शाहरुख 12 वर्ष, सुहेल 10 वर्ष और अखलाक 11 वर्ष सोमवार की करीब दो बजे ककरा काकर कुंड में गर्रा नदी किनारे बकरियां चराने के लिए गए थे। उनके साथ शाहरुख का भाई जीशान भी था। इसी दौरान नदी में नहाने के दौरान तीनों डूबने लगे। तीनों को डूबता देख जीशान भागकर घर गया और उसने परिवार वालों को सूचना दी। इससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
गर्रा नदी पर तमाशबीन लोगों की भीड़ लग गई। जिस किसी को हादसे की जानकारी हुई, वह गर्रा नदी की ओर दौड़ पड़ा। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। नवागत एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने बताया बच्चों की तलाश की जा रही हैं। देर रात तक बच्चे नहीं मिल पाए थे। परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है।