रात से रुक -रुक कर हो रही हल्की बारिश ने फिलहाल आज का समां बांध दिया, इसी बीच लखनऊ के आसपास के घने जंगलों के इलाके में पंछियों में भी गजब का उत्साह दिखाया, बारिश की बूंदें जब मोर पर पड़ी तो वह ख़ुशी से झूम उठा और पंख फैला कर प्रकृति को अपना मनमोहक डांस दिखाया। लेकिन इस बीच वह फोटोग्राफर की नज़र से नहीं बच पाया और कमरे में कैद हो गया। फोटो- आज़म हुसैन