
Good News : समुद्र कितना कूड़ा कचरा भरा पड़ा है यह बता पाना असंभव है लेकिन अच्छी खबर यह है कि कुछ पर्यावरण प्रेमी हैं जो इसे निरंतर साफ़ करते रहते हैं एक ऐसी ही पोसिटिव न्यूज़ है वह यह कि अथक प्रयास के बाद प्रशांत और अटलांटिक महासागरों से एकत्र किए गए पांच टन प्लास्टिक कचरे से निर्मित 12 मीटर ऊंची व्हेल प्रतिमा को बेल्जियम के ब्रुगेस ट्राइएनियल में स्थापित किया गया, ताकि समुद्री पारिस्थितिकी तंत्रों के लिए प्लास्टिक कचरे से उत्पन्न खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
