तुम क्या जानो प्याज की कीमत बाबू!
आसमान छूती प्याज की कीमतों ने आम जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्याज अब आम जनता का नहीं बल्कि तिजोरी का खास मेहमान है। इस उदहारण को इस वाकये ने और मजबूत कर दिया जब एक शादी में किसी ने दूल्हे को तोहफे में प्याज गिफ्ट कर दिया। इस गिफ्ट को देखकर थके लगाकर हंस तो पड़ें लेकिन सोच में भी पड़ गए!
बता दें कि हरदोई में एक दावत-ए-वलीमा में दोस्तों ने तोहफे में ‘प्याज’, दिया। जब दूल्हे से गिफ्ट खोलकर देखा तो उसमें एक बॉक्स में प्याज निकलें, जिसे देखकर दूल्हा और उसके घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। बढ़ती कीमतों की वजह से प्याज की बनती जा रही अलग पहचान।