इस तस्वीर को देखकर आप सचमुच सोच में पड़ गए होंगे ! यह अद्भुत से फूल दिखने में एक दम पक्षियों की तरह लग रहे हैं। बता दें कि इस फूल का नाम यूलान मैगनोलिया (Yulan magnolia) है यह यूलान मैगनोलिया के फूल पक्षियों की तरह दिखाई देते हैं। यह खासतौर पर चीन में पाया जाता है और इनके बारे में कहा जाता है कि यह फूल शुद्धता के प्रतीक के रूप में देखे जाते हैं।
इतिहास के अनुसार इन मैगनोलियों फूलों को सम्राट के महल में यानि कि चीन में तांग राजवंश के दौरान लगाया गया था। यह फूल अक्सर वसंत ऋतु में खिलता है। और यह जब खिलते हैं तो उनके फूल छोटे छोटे पक्षियों की तरह दिखाई देते हैं। बता दें कि इन खूबसूरत तस्वीरों को ट्वीटर पर एक साइंस गर्ल ने शेयर किया है।