केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी:
अम्बेडकर विश्ववविद्यालय में आज केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन बिल और (CAB) सीएबी के विरोध में छात्रों ने विरोध – प्रदर्शन किया। छात्र संघटन (AUDSU) बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने संशोधन बिल की प्रतिया जलाकर जताया विरोध दर्ज कराया और केंद्र की मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्रों ने कहा ये बिल संविधान के खिलाफ, बाबा साहेब के द्वारा बनाये गए संविधान का अपमान है। छात्रों ने कहा की देश के संविधान में सभी धर्म को समानता मिली है लेकिन ये बिल बांटने का काम किया है। विरोध प्रदर्शन के जरिये छात्रों ने उठाई मांग नागरिकता संशोधन बिल को सरकार वापस ले।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्र संगठन अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU) के सैकङो छात्रों ने मिलकर नागरिक संसोधन बिल, CAB के विरोध में बिल की प्रतियां जलाई।