लखनऊ 30 अक्टूबर, 2017: राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आस पास अक्सर ही यात्री चोरी और जहरखुरानी के शिकार बनते रहते हैं। नाका हिंडोला थाना क्षेत्र में ये दोनों स्टेशन आते हैं और कड़ी निगरानी के बावजूद गैर जनपदों से आए चोर-बदमाश यात्रियों को अपना निशाना बनाया करते है।
नाका हिंडोला थाना क्षेत्र में स्थित पानदरीबा चौकी प्रभारी एसआई वैभव सिंह ने फिर एक बार मुस्तैदी दिखाते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों बदमाश अमेठी, जगदीश पुर के रहने वाले हैं जो जहरखुरानी करने के साथ साथ मोबाइल चुराने में भी माहिर हैं।
गिरफ्तार राजेश कुमार और देव नारायण गिरी पहले भी विभिन्न मुकदमों में अलग-अलग थानों से जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों के पास चोरी के मोबाइलों के साथ मादक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। पानदरीबा चौकी प्रभारी एसआई वैभव सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आगे कार्यवाही की जा रही हैं।