जिला फुटबॉल लीग लखनऊ के चल रहे रोचक मुकाबले के पहले मैच में शुक्रवार को पुलिस न्यू ब्वॉयज क्लब ने न्यू यंग ब्वॉयज क्लब को (2–0) से हरा दिया। बता दें कि पुलिस न्यू ब्वॉयज की ओर से ज्ञान 17 वे मिनट, कमल 41 वे मिनट में गोल किया।
उधर दूसरे मैच में चौक स्पोर्टिंग क्लब ने आर बी आई को (3–0) से हरा दिया, चौक स्पोर्टिंग की ओर से आदिल की हैट्रिक 18,42,54 वे मिनट में गोल किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सफ़ेद ओर स्काई ब्लू जर्सी में चौक स्पोर्टिंग क्लब की टीम है और काली ओर हरी जर्सी में आर बी आई की टीम है।