लखनऊ 13 अक्टूबर। 12 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा अनुसूचित जाति आरक्षण/ रोस्टर पर सुनवाई हेतु चैयरमेन यूजीसी, सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कुलपति प्रो आर सी सोबती, बीबीएयू, रजिस्टार डॉ सुनीता चंद्र, बीबीएयू एंव SC/ST सेल /रोस्टर अधिकारी, बीबीएयू को सुनवाई के लिए तलब किया गया था। जिसमे उक्त सभी लोग राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष उपस्थित हुए किंतु कुलपति बीबीएयू, उपस्थिति नही हुए।
जिसका संज्ञान लेते हुए इस गंभीर विषय को महत्व न देने के कारण बीबीएयू को नोटिस जारी किया कि अनुसूचित जाति आरक्षण एंव रोस्टर को सुधारने के पूर्व कोई नियुक्ति/साक्षत्कार न किया जाये। किंतु बीबीएयू के कुलपति ने अपने अहंकार के कारण राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निर्देशों की अवेहलना करते हुए आज नोटिस मिलने के बावजूद भी सांख्यकीय विभाग में साक्षात्कार जारी रखा।