- प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद ने अवधेश लालू को बनाया गया प्रदेश प्रधान महासचिव
- पार्टी नवंबर में करेगी पटना में विशाल रैली
पटना, 25 अप्रैल। जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद ने कहा है कि पार्टी संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के मार्गदर्शन में बिहार में मजबूत विपक्ष देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। आज पटना में पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) नवंबर के अंतिम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली करेगी। श्री अखलाक ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी जिलावार दौरा करेंगे और सांगठनिक मजबूती के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज करेगी।
पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में अवधेश कुमार लालू को प्रदेश प्रधान महासचिव बनाया गया है। उपाध्यक्ष के पद पर डा अशोक यादव, हरिहर प्रसाद गुप्ता, परमेश्वरी यादव, सुरेन्द्र त्यागी, प्रो. रामचन्द्र मंडल, जय प्रकाश सिंह, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, नूर साहब, प्रो. मुसब्बीर साहेब, मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा, प्रो. जवाहर प्रसाद सिंह, प्रो. गुरूदेव पौद्दार (प्रचार्य), प्रो. धमेन्द्र सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, प्रेम यादव, रामचन्द्र दास, सत्येन्द्र बाबू, डॉ युगेश्वर राय, अशोक सिन्हा, जी. एन. झा और रामवृक्ष राय मनोनीत किया गया है।