नई दिल्ली, 29 अगस्त 2018: कांग्रेस राफेल सौदे पर भाजपा की मोदी सरकार को जरा भी चुकने का मौका नहीं देना चाहती है यही वजह है कि कांग्रेस ने एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और इस मुद्दे पर एक सार्वजनिक बहस कराने और मामले की गहन जांच कराने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने सरकार पर रक्षा खरीद प्रक्रिया को नजरअंदाज करने को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों को गलत में रखने का आरोप लगाया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि सरकार ने काफी महंगे दाम पर विमान सौदा किया है जिसमे भ्रस्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राज्य की सरकार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल के मुकाबले 3 गुना से भी ज्यादा कीमतों पर विमान का सौदा किया है