वाराणसी, 19 सितम्बर 2018: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को 557 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए 4 वर्षों की छोटी-बड़ी अनेक उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से कहा कि आप मेरे मालिक और हाईकमान है और सेवक के नाते मेरा दायित्व है कि आपको पाई-पाई का हिसाब दूँ।
उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू में एमपी थियेटर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी को पूर्वोत्तर भारत का गेटवे बनाने की दिशा में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। परिवहन बिजली स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में पिछले 4 सालों के दो रुपए की लागत से विकास के अनेक पूरी कर ली गई है या पूरी की जा रही है।