प्रदेश के 20 लोकसभा क्षेत्र में 26 जनवरी से 26 फरवरी तक शक्ति प्रदर्शन करेगी वीआईपी
पटना, 05 नवंबर 2018: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आगामी 26 जनवरी से 26 फ़रवरी तक राज्य के 20 लोकसभा क्षेत्रों में ‘शक्ति प्रदर्शन रैली’ करेगी। ये जानकारी आज विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह श्री मुकेश सहनी ने पटना के होटल मौर्या में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर की महारैली में हमने अपनी ताकत दिखा दी है। अब हमें बिहार की राजनीती में कोई अनदेखा नहीं कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि पटना के गाँधी मैदान में हमारी महारैला में आए 5 लाख लोगों ने बता दिया है कि वे किसके साथ हैं। हमने अपने मुद्दों को सबके सामने रख दिया है। जो इन मुद्दों पर काम करेगा हमारी पार्टी उनका समर्थन करने पर विचार करेगी। फ़िलहाल हमारी तैयारी 2019 के चुनाव में सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की है।
सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि 14% वोट बैंक के साथ निषाद समाज 2019 के चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा-दशा तय करेगी। वीआईपी को जनता की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कहा कि पार्टी निषाद आरक्षण सहित समाज के सारे हक़-अधिकार दिलाने के लिए पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करेगी।