गोरखपुर, 10 अगस्त : राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने गोरखपुर स्थित एनेक्सी भवन में जन सूचना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जन सूचना में लोक कल्याण का भाव समाहित है। समय पर सूचना देना जन सूचना अधिकारियों का दायित्व है। लेकिन सूचना इतनी विस्तृत नहीं होनी चाहिए, जिसको देने में संबंधित विभाग के कार्यों में बाधा पड़े।
लोक कल्याण के कार्य बिना किसी बाधा के संचालित होने चाहिए। जन सूचना अधिकारियों को प्रारूप तीन में आवेदनों का संकलन करना चाहिए। जरूरतमंदों और गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर न्यूनतम समय में सूचना देनी चाहिए। जिससे उनको अनावश्यक दौड़ना ना पड़े।
उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारियों को प्रारूप तीन अनिवार्य रूप से बनाना चाहिए। अनवरत सूचना मांगने वालों के आवेदन में समानता के बिंदुओं को रेखांकित करते हुऐ अभिकथन बनाना चाहिए। जिससे एक जैसे बिंदुओं की सूचना देने में अनावश्यक समय बर्बाद ना हो। कार्यालय में जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी के नाम पद और मोबाइल फोन नंबर अंकित रहने चाहिए।