आज भी दिनभर छाए रहे बादल, कहीं कहीं धुप भी खिली
लखनऊ,20 सितम्बर 2019: बादलों की शानदार दस्तक से राजधानी में आज शुक्रवार और बीते गुरुवार को खूबसूरत समा बंधा, इलाकों में गुरुवार को बारिश और हवाओं के झोंकों के बीच मौसम ने ठण्ड का अहसास कराया। बता दें कि सुबह से लेकर शाम तक बारिश होती रही।
गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे के बाद गरज चमक के साथ शुरू हुई। बरसात ने लोगों को खूब भिगोया। कहीं तेज तो कहीं हलकी बारिश में भीगे शहर में दिन का अधिकतम तापमान भी महज 24 घंटों के भीतर 5 डिग्री से ज्यादा नीचे आ पहुंचा। लोगों घरों में कंबल भी निकाल लिया और ठण्ड के कारण पंखे बंद हो गए।
यह सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा लुढ़क कर 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 24.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून की गतिविधियों में बदलाव के चलते राजधानी समेत आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बताया जाता है कि अभी आने वाले दो-तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही रहेगी और कहीं गरज चमक के साथ बारिश और हो सकती है।