यूपी में अक्षय ऊर्जा में 7500 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी
लखनऊ, 05 फरवरी 2023: आरपी संजीव गोयनका समूह प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा। समूह के चेयरमैन डॉ संजीव गोयनका ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद निवेश की घोषणा की है।
समूह की ओर से अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 7500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी बिजली वितरण और रिटेल क्षेत्र में भी एक समान एक-एक हजार करोड़ निवेश करेगी। उत्तर प्रदेश में खेल अकादमियों को स्थापित के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही समूह की उत्तर प्रदेश में कुल प्रतिबद्धता अब 20 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। यह समूह पावर और ऊर्जा, कॉर्बन ब्लैक मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, आईटी सर्विस, एफएमसीजी सहित विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहा है।